‘Domain Name क्या है ? What is Domain Name और इसे खरीदना क्यूँ आवश्यक है?’
एक ब्लॉग शुरू करने से पहले इसके विषय में जानना आवश्यक है।
इसे ऐसे समझते हैं, जैसे की अगर हम किसी सामान को Courier के द्वारा दिल्ली से मुंबई में किसी एड्रेस पर भेजना चाहते हैं तब हमें मुंबई के जिस विशेष Location पर Courier करना चाहते हैं उस लोकेशन का PIN Code डालना पड़ता है।
जैसे ही उस पिन कोड को Enter किया जाता है वैसे ही उस विशेष लोकेशन के एड्रेस Details को ज्ञात (Confirm) कर लिया जाता है यानि हम सही Destination पर पहुंच पाते हैं।
ठीक वैसे ही किसी विशेष ‘ब्लॉग या वेबसाइट’ पर पहुँचने के लिए हमें जिस चीज़ की जरुरत पड़ती है उसे ‘Domain Name‘ कहते हैं।
Domain Name की जरुरत क्यों होती है ?
चूँकि इंटरनेट पर Billions में Websites और ब्लॉग्स उपलब्ध हैं जो हर टॉपिक पर हमें जानकारी उपलब्ध कराता है, ऐसे में उन प्रत्येक वेबसाइट का अपना एक अलग पहचान होना जरूरी होता है जिससे की हम उस निश्चित वेबसाइट या ब्लॉग पर पहुँच सके।
Domain Name प्रत्येक वेबसाइट और ब्लॉग को वही पहचान उपलब्ध करवाने का काम करता है।
इंटरनेट के किसी भी ब्राउज़र के URL में इस Domain Name को सर्च करने हम उस Proper वेबसाइट या ब्लॉग पर पहुँच जाते हैं जिसपर हम जाना चाहते हैं।
जैसे कि अगर आप हमारे ब्लॉग के इस आर्टिकल को इस समय पढ़ रहे हो तो आप निश्चित तौर पर अपने ब्राउज़र में हमारे इस ब्लॉग के URL एड्रेस यानि Domain Name जोकि है – www.careerguideblog.com से Redirect होकर आये हो।
यही हमारे इस ब्लॉग का ‘Domain Name‘ है।
इसे भी अवश्य पढ़ें –
जब भी किसी डोमेन Name को आप अपने ब्राउज़र में सर्च करेंगे तो उससे Connected यानि Linked वेबसाइट पर आप पहुँच जाओगे।
इस तरह आप समझ चुके होंगे की डोमेन Name क्या होता है?
यहाँ पर www.careerguideblog.com में www का मतलब World Wide Web होता है जिसके अंतर्गत Internet पर उपलब्ध दुनिया के सारे वेबसाइट और ब्लॉग शामिल होते हैं।
‘Careerguideblog’ हमारे ब्लॉग का नाम है, जिसे हम अपनी पसंद के अनुसार रखते हैं एवम
.com/.net/.in/.org/.co.in/.edu/.gov ये सभी Domain Extension कहलाते हैं, जिन्हें हम अपनी सुविधा और उपलब्धता के अनुसार चुनाव कर सकते हैं।
फिर भी एक ब्लॉगर के लिए सबसे अच्छा और Powerful डोमेन एक्सटेंशन .com और .net होता है।
हिंदी ब्लॉगर्स के लिए सबसे अच्छा डोमेन एक्सटेंशन .in होता है अगर उनका टारगेट ऑडियंस सिर्फ India है तब।
Domain Name कहाँ से खरीदें ?
ब्लॉगर.कॉम पर ब्लॉग बनाने पर इसके साथ Domain Name में blogspot.com लिखा रहता है जो की देखने में अच्छा नहीं लगता है।
अतः हमें कम से कम अपने ब्लॉग के लिए एक प्रीमियम Domain Name जरूर खरीदना चाहिए जिसे हम किसी भी डोमेन प्रोवाइडर वेबसाइट (Namecheap या GoDaddy) से खरीद सकते हैं और इसका मूल्य मुख्यतः 99 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक में ही रहता है (डोमेन का Price उसके Demand के अनुसार बहुत अधिक भी हो सकता है, जिसे लोग खरीदकर अधिक मूल्य में बेचते हैं)
जिसे हम अपनी सुविधा के अनुसार जो अपने ब्लॉग के लिए उचित लगे उसे ले सकते हैं।
दुनिया के सबसे अधिक Domain Name GoDaddy के पास Registered हैं।
वहीं GoDaddy के बाद अगर कोई सबसे अधिक भरोसेमंद Domain Name Registrar है, तो वो है; Namecheap
अगर आप अपने ब्लॉग के लिए एक Domain Name खरीदना चाहते हैं तो मैं Namecheap को ही Suggest करूँगा क्योंकि यहाँ पर आपको हमेशा ही अन्य Domain Name Registrar की तुलना में सस्ता Domain ही मिलता है।
अगर कोई Domain Name आपको GoDaddy 850 रूपये से अधिक में मिल रहा है तो फिर वही Domain Name आपको Namecheap पर 650 से 750 रूपये तक में मिल जायेगा, ऐसा मेरा अनुमान है। मगर GoDaddy से अधिक नहीं होगा इतना निश्चित है।
मेरे सभी Domain Name Comparison के पश्चात Namecheap से ही Buy किये गए हैं।
Domain Name Registration कैसे करें ?
Domain name Register करने के वैसे तो कई सारे Websites इन्टरनेट पर उपलब्ध हैं।
परन्तु मैं यहाँ पर आपलोगों को सिर्फ ‘Namecheap’ और ‘GoDaddy’ को ही Suggest करूँगा, जिसपर की पूरी दुनिया में सबसे अधिक Domain Registered हैं।
इन दोनों ही Platforms पर हमारा Domain पूर्ण रूप से सुरक्षित रहता है।
Domain Name Generator क्या है ?
Domain Name Generator एक Website है, जिसपर हमें Domain Name से सम्बंधित अनेक जानकारियाँ प्राप्त हो जाती हैं।
अगर हम कोई नया डोमेन नाम खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमें उससे सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारियाँ हमें इस Domain Name Generator वेबसाइट पर मिल जाती है।
जोकि हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
वैसे Domain Name Generator के लिए इन्टरनेट पर कई सारे Websites मिल जायेंगे मगर मैं Personally जिस वेबसाइट का इस्तेमाल करता हूँ, वो है – https://instantdomainsearch.com/
इस वेबसाइट में हमें Domain Name से सम्बंधित कई तरह के Options प्राप्त होते हैं जिनका इस्तेमाल करके हम अपने लिए एक उपयोगी Domain Name खरीद सकते हैं।
जैसे ही हम इसके Search Bar में कोई नाम डालते हैं तो उससे सम्बंधित Unlimited Suggestions वेब पेज पर दिखाई देती है जिसे हम अपने लिए किसी एक का चयन कर सकते हैं।
इसके साथ – साथ अगर उस नाम से सम्बंधित कोई सबसे बेहतरीन Domain होता है जोकि Available नहीं होता है तो उसके बारे में भी Information दी जाती है।
जिसे हम अपने बजट के अनुसार जो सही लगे उसे Buy कर सकते हैं।
इन सबके अतिरिक्त यहाँ पर हमें Domain से सम्बंधित एक और बेहतरीन Option प्राप्त होता है जोकि है; सर्च Name से सम्बंधित ‘Expired Domain Name’ के बारे में जानकारी।
इसमें हम जो भी नाम सर्च करते हैं उस नाम पर पहले से बना हुआ कोई भी डोमेन Name जो अब Expire हो चूका है यानि की जो उस User के द्वारा किसी कारणवश छोड़ दिया गया है वह इस List में दिखाई पड़ता है जिसे हम अपनी सुविधानुसार खरीद सकते हैं।
Free Domain Name कैसे बनायें ?
Free Domain Name बनाने के लिए हम गूगल के Blogger Platform का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा WordPress.org एवं Wix.com का भी उपयोग कर सकते हैं।
Free Domain के उपयोग करने का सबसे बड़ा नुकसान ये है की इसमें हमें एक Subdomain की तरह उस Domain को Use करना पड़ता है जोकि हमारे ब्लॉग या वेबसाइट को एक Professional Look नहीं दे पाता है।
यदि हम Google के Blogger पर अपना Domain Name Create करते हैं तो उसका URL कुछ इस तरह से दिखाई देगा – www.careerguideblog.blogspot.com
इसके साथ Blogspot.com लगा रहता है।
अगर हम WordPress.org पर अपना ब्लॉग और Domain Name Create करते हैं तो इसमें इसका URL कुछ इस तरह होगा – www.careerguideblog.wordpress.org
इसमें इसके साथ WordPress.org लगा रहता है।
और इसी प्रकार अगर हम Wix.com का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें Domain Name के साथ wix.com लगा रहता है।
जैसे की – www.careerguideblog.wix.com
इस प्रकार इन तीनों ही Platform का इस्तेमाल करके हम एक Free Domain Create करके अपना ब्लॉग या वेबसाइट की शुरुआत कर सकते हैं लेकिन इन सबमे Domain Name के साथ उस वेबसाइट का Subdomain भी साथ में लगा रहेगा जोकि एक ‘Premium Custom Domain’ की तरह नहीं होगा।
वहीँ एक Premium Custom Domain बिलकुल हमारे इच्छा के अनुसार जो हम रखना चाहें वैसा ही होगा।
जैसे की हमारे इस ब्लॉग का Domain Name है – www.careerguideblog.com यह बिलकुल एक प्रोफेशनल ब्लॉग Name की तरह लगता है।
अगर हम Free Hosting का ही इस्तेमाल अपने ब्लॉग्गिंग के लिए करना चाहते हैं तब भी हमें कोशिश ये करना चाहिए की हम हमेशा अपने ब्लॉग के लिए एक Custom Domain का ही उपयोग करें।
क्योंकि हमारी कोशिश एक Brand बनाने की होनी चाहिए।
ऐसे में हम जो भी Domain Name का इस्तेमाल अपने ब्लॉग्गिंग के लिए करेंगे वही आगे जाकर हमारे ब्लॉग का Brand Name बनेगा और लोग उसी को याद रखेंगे।
इसीलिए हमें ये प्रयास करना चाहिए की जब भी हम अपना ब्लॉग या वेबसाइट शुरू करें तो कम–से-कम एक अच्छा सा Unique Custom Domain Name का ही चयन करें।
जिससे की लोगों को भी इसे स्मरण रखने में सुविधा हो और आगे जाकर एक ब्राण्ड Name की तरह बन पाए।
निष्कर्ष – इस प्रकार एक Domain Name क्या है और इसे कहाँ से खरीदें या फिर एक Free Domain Name कैसे बनायें ? इससे सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारियाँ अपने इस Article के जरिए देने का प्रयास मैंने किया है।
फिर भी यदि इसके अतिरिक्त कोई जानकारी आपलोगों को चाहिए तो मुझे Comment के द्वारा पूछ सकते हैं या फिर मुझे ई-मेल और फेसबुक पेज पर भी जुड़कर अपने सवाल पूछ सकते हैं और सुझाव भी दे सकते हैं।