Odisha Police SI & Constables Previous Year Question Papers | Exam Patterns, Detailed Syllabus, Eligibility, Total Vacancies, Previous Years Papers PDF Download

Odisha Police SI & Constables Previous Year Question Papers
Short Info: [2021] Odisha Police SI & Constables Previous Year Question Papers, ओडिशा पुलिस सब इंस्पेक्टर (एसआई) एवं कांस्टेबल [Odisha Police SI & Constables] प्रश्न पत्र डाउनलोड करें, @odishapolice.gov.in, OSSC Police SI & Constables Complete Previous Year Papers PDF Download In Hindi & English, Cut-Off Marks, OSSC Police SI & Constables Old Question Paper, OSSC Police SI & Constables Question Papers Download, OSSC Police SI & Constables Exam Patterns, OSSC Police SI & Constables Model Question Papers PDF | FAQs & QnA On OSSC Police SI & Constables 2021
ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बोर्ड के द्वारा पुलिस सब इंस्पेक्टर (एसआई) एवं कांस्टेबल परीक्षा के Syllabus एवं Previous Year Solved Question Papers Download [हिंदी में] : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने का सबसे प्रभावी तरीका उस परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न एवं उसके कठिनाई स्तर से अच्छी तरह से वाकिफ होना है.
Odisha Police SI & Constables Previous Year Question Papers PDF 2021 Download
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले अभ्यर्थी को उस परीक्षा के पिछले कम-से-कम 5 वर्षों के दौरान पूछे गए प्रश्न पत्रों के Previous Year Question Papers का अच्छी तरह से विश्लेषण करने की आवश्यकता होती है.
Odisha Police SI & Constables Previous Year Question Papers इस परीक्षा के फॉर्मेट को समझने का सबसे अच्छा और प्रामाणिक स्रोत है.
अतः हम यहाँ पर विभिन्न स्रोतों से संग्रह करके एक ही जगह पर उन सभी विषयों के महत्वपूर्ण Odisha Police SI & Constables Previous Year Question Papers PDF फॉर्मेट में उपलब्ध कर रहें हैं, जिससे की प्रतियोगी छात्रों को इस परीक्षा की तैयारी करने एवं सफल होने में हमारी भूमिका बन सके.
OSSC SI & Constables के प्रश्न पत्रों का पैटर्न कैसा होगा ये अभ्यर्थियों के लिए जानना अति आवश्यक है, अतः हम यहाँ पर OSSC SI & Constables 2021 के परीक्षा पैटर्न को विस्तृत रूप से विश्लेषण कर रहे हैं, जिससे की परीक्षार्थियों को परीक्षा की तयारी करने में सुविधा प्राप्त हो सके.
All About Odisha Police SI & Constables Previous Year Question Papers & Online Written Examination [महत्वपूर्ण तथ्य]
- Odisha Police SI & Constables 2021 की परीक्षा बहुवैकल्पिक प्रश्नों पर आधारित होगी एवम ऑफलाइन ली जाएगी.
- यह परीक्षा 100 अंकों की होगी.
- लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे.
- यह ऑनलाइन प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में उपलब्ध होंगे.
- प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक होंगे जोकि कुल [1 x 100 = 100] मार्क्स के होंगे.
- परीक्षा की समय अवधि 01 घंटे 30 मिनट यानि 90 मिनट की होगी.
- इस परीक्षा में किसी भी गलत उत्तर के लिए Negative Marking 0.25 यानि 1/4 होगी
Odisha Police SI & Constables Previous Year Question Papers Exam Pattern Information
संस्था का नाम | ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बोर्ड (एसएससी) |
परीक्षा का नाम | ओडिशा पुलिस सब इंस्पेक्टर (एसआई) एवं कांस्टेबल परीक्षा | Odisha Police SI & Constables Examination Test |
परीक्षा का माध्यम | ऑफलाइन |
परीक्षा के विषय (SI) | पेपर I : [General English & Odia Language]
|
कुल अंक [SI] | पेपर I : 100 अंक पेपर II :200 अंक |
परीक्षा के विषय (Constables) | पेपर I : [English Language, Odia Language, Arithmetic, Aptitude Test, Logical Reasoning]
|
कुल अंक [Constables] | पेपर I : 25 अंक पेपर II : 75 अंक |
प्रश्नों के प्रकार | पेपर I: Objective Type [Multiple Choice Questions]
|
परीक्षा की अवधि | पेपर I: 90 मिनट पेपर II: 180 मिनट |
केटेगरी | Previous Year Solved Question Papers PDF |
स्थान | ओडिशा राज्य |
ऑफिसियल वेबसाइट | @odishapolice.gov.in |
Odisha Police SI Written Exam Pattern 2021
- Odisha Police SI के लिखित परीक्षा में 300 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे एवं OMR, OCR, CBT का उपयोग करके आयोजित किया जाएगा.
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन किया जायेगा.
विषय | अंक (Marks) | समय अवधि | |
पेपर I [General English & Odia Language] | 100 | 90 मिनट | |
पेपर II [ General Studies] | 200 | 180 मिनट | |
कुल | 300 | 270 मिनट |
Odisha Police Constables Written Exam Patterns
- Odisha Police Constables के लिखित परीक्षा में 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे एवं OMR, OCR, CBT का उपयोग करके आयोजित किया जाएगा.
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन किया जायेगा.
विषय एवं भाग | Level Of Questions | कुल अंक |
भाग ‘अ’ (English Language, Odia Language, Arithmetic, Aptitude Test, Logical Reasoning) | 12th Standard | 25 |
भाग ‘ब’ (Computer Proficiency) | DCA Or Equivalent | 75 |
कुल | अवधि – 02 घंटे | 100 |
Odisha Police SI & Constables 2021 Complete Detailed Syllabus Download PDF
Odisha Police SI & Constables 2021 Complete Detailed Syllabus को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर बिलकुल फ्री में पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं, Odisha Police SI & Constables 2021 Complete Detailed Syllabus Download
Odisha Police SI & Constables Previous Year Question Papers With Solutions | PDF
[Download] [2021] Odisha Police SI & Constables Previous Years Solved Question Papers | Free PDF
Sr. No. | Previous Year Solved Papers For OSSC Police SI & Constables | Download PDF |
1 | OSSC Police SI & Constables 4500+ General Awareness QnA | Click |
2 | OSSC Police SI & Constables Previous Year Exam Paper For General English I | Click |
3 | OSSC Police SI & ConstablesSC Previous Year Paper For General English II | Click |
4 | OSSC Police SI & ConstablesTS Previous Year Paper For General Studies I | Click |
5 | OSSC Police SI & Constables Previous Year Paper For General Studies II | Click |
6 | OSSC Police SI & Constables Previous Exam Paper For General English III | Click |
7 | OSSC Police SI & Constables Previous Exam Paper For General Knowledge | Click |
9 | OSSC Police SI & Constables Previous Exam Paper For General Studies III | Click |
10 | OSSC Police SI & Constables Previous Exam Paper For Quantitative Aptitude | Click |
11 | OSSC Police SI & Constables Previous Exam Paper For Odia Language | Click |
12 | OSSC Police SI & Constables Previous Exam Paper 2016 | Click |
OSSC Police SI & Constables 2021 Previous Year Question Papers Important LAST YEAR QUESTION PAPERS & NOTES RELATED TO DIRECT RECRUITMENT | PDF DOWNLOAD
Odisha Police SI & Constables Previous Year Question Papers हल करने के फायदे
क्या आप जानते हैं कि, ओडिशा पुलिस सब इंस्पेक्टर (एसआई) एवं कांस्टेबल परीक्षा से सम्बंधित पिछले वर्षों के दौरान पूछे गए प्रश्न पत्रों को हल करने के क्या – क्या फायदे हो सकते हैं, अगर नहीं तो नीचे कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स के माध्यम से इन्हें समझाया गया है, जिन्हें जानना आपके लिए अति आवश्यक है –
- पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने से वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्राप्त होता है.
- इससे हमें प्रश्न पत्रों में पूछे जाने वाले पैटर्न का पता चलता है.
- इन प्रश्न पत्रों को हल करने से हमें अपनी गति (Speed) और सटीकता (Accuracy) का ज्ञान हो पाता है.
- लगातार अभ्यास करने से प्रश्न पत्रों को हल करने की गति एवं सटीकता में वृद्धि होती जाती है, जिससे की वास्तविक परीक्षा के लिए हमारे अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है.
- इन प्रश्न पत्रों को लगातार हल करने से हमारे अंदर विश्लेषण करने की क्षमता में वृद्धि होती जाती है.
- ओडिशा पुलिस सब इंस्पेक्टर (एसआई) एवं कांस्टेबल परीक्षा Previous Year Papers को हल करने से तैयारी के स्तर में सुधार होगा एवम हमें यह ज्ञात हो पायेगा कि कौन-से विषय में हमारी तैयारी अच्छी नहीं है एवं अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है.
Bonus Tips: ”करियर गाइड ब्लॉग” के पाठकों से आग्रह है की आप इन प्रश्न पत्रों को एक निश्चित समयांतराल के उपरांत अभ्यास (Revision) करते रहें एवम नए – नए मॉडल प्रैक्टिस सेट्स को हल करने के साथ – साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन Mock Test में भी जरुर शामिल हों,
इससे आपकी सफलता 75% से अधिक सुनिश्चित हो जायेगी. बाकि 25% आपकी Theoretical अभ्यास पर निर्भर करेगा.
हमें उम्मीद है की आप इस प्रक्रिया को अपनाकर निश्चित रूप से सफल हो पाएंगे.
अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्छा लगा और आपकी सफलता में हमारा जरा-सा भी योगदान मिला तो इस लिंक को अपने दोस्तों एवम रिश्तेदारों के साथ अवश्य शेयर करें, ताकि उनका भी भला हो सके.
OSSC Police SI & Constables Previous Year Question Papers [2021] FAQs
अगर हम एक बार इंटरनेट कनेक्ट करके अपने मोबाइल या लैपटॉप में प्रश्न पत्र के PDF को डाउनलोड करके Save कर लेते हैं तो फिर उसके बाद हम बिना इंटरनेट कनेक्शन के ही कभी भी और कहीं से भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर बिना इंटरनेट के माध्यम से प्रश्न पत्र को देख सकते हैं.
प्रश्न पत्रों को हल करने से ही हमें परीक्षा के वास्तविकता और पाठ्यक्रम के स्वरुप का पता चलता है एवं इससे हमें प्रश्न पत्र को हल करने की गति एवम सटीकता में वृद्धि होती जाती है.
पाठ्यक्रम निम्न हैं – सामान्य ज्ञान, Numerical Aptitude, रीजनिंग & General English
अभ्यर्थी सीधे ‘करियर गाइड ब्लॉग’ के इस पेज के माध्यम से Odisha Police SI & Constables के Previous Year Question Paper के PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.
Odisha Police SI & Constables परीक्षा को ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बोर्ड के द्वारा किया जायेगा.
Odisha Police SI & Constables परीक्षा के लिए निर्धारित ऑफिसियल वेबसाइट है : https://@odishapolice.gov.in
Odisha Police SI & Constables परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है.
Odisha Police SI & Constables परीक्षा के लिए मुख्यतः 2 पेपर होते हैं : पेपर I और पेपर II
पेपर II के लिए Odisha Police SI & Constables का पाठ्यक्रम Descriptive (वर्णनात्मक) प्रकृति का होगा.
Odisha Police SI & Constables परीक्षा का पेपर I 100 अंकों का होगा
हाँ, Odisha Police SI & Constables परीक्षा के पेपर I में प्रत्येक दिए गए गलत उत्तर के लिए 1/4th यानि 0.25 अंक काट लिए जायेंगे.
Odisha Police SI & Constables परीक्षा के पेपर I में केवल सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ बहुवैकल्पिक होंगे.
अन्य मुख्य परीक्षाओं के Syllabus एवम Previous Year Papers के लिए नीचे क्लिक करें,